विश्व हिंदू परिषद तलोद शाखा ने सेवा शिविर शुरू किया
आध्य शक्तिशाली मां जगदंबा के भादरवी पूनम मेले में मां जगदंबा के दर्शन करने के लिए
पदयात्रियों एवं श्रद्धालुओं के लिए आज विश्व हिंदू परिषद, तलोद विभाग द्वारा भवानी कॉम्प्लेक्स, उजेडिया रोड, टी. आर., चोकड़ी, तलोद में सेवा शिविर प्रारंभ किया गया है। यह शिविर आज आधशक्ति पीठ, महंत प्रेमदास महाराज बालजोगी एवं अन्य संतों, विश्व हिंदू परिषद के नेताओं, तलोद शहर एवं तालुका के प्रमुखों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें शिविर में दो समय भोजन, जल उत्सव एवं विभिन्न रोगों की दवाइयां प्रदान की जाएंगी। शिविर के पहले दिन भजन एवं दूसरे दिन सुंदर कांड का पाठ हुआ। इस अवसर पर विहिप अध्यक्ष टीनूभा झाला, जैमिनभाई पटेल एवं अन्य विहिप पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दिल्ली क्राइम प्रेस
जीतूभा राठोड साबरकाठा गुजरात