INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

विश्व हिंदू महासंघ,जिला अध्यक्ष ने किया सहायक पुलिस अधीक्षक का सम्मान

विश्व हिंदू महासंघ,जिला अध्यक्ष ने किया सहायक पुलिस अधीक्षक का सम्मान 


आज प्रतापगढ़ जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रशांत राज हुडडा जी का विश्व हिंदू महासंघ प्रिंट मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर संगठन के प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष सूरज सोनी एवं जिला महामंत्री जयंत्री प्रसाद मिश्रा ने एएसपी प्रशांत राज हुडडा जी को राम दरबार की भव्य प्रतिमा एवं सीता-राम का पट्टा भेंट कर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने एएसपी प्रशांत राज हुडडा जी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ कर रहे हैं। कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, आम जनता से सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखने तथा निष्पक्ष कार्यशैली के कारण वे जिले में लोकप्रिय हैं। उनके नेतृत्व में पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय और सजग दिखाई दे रहा है।

एएसपी प्रशांत राज हुडडा जी ने सम्मान के लिए विश्व हिंदू महासंघ प्रिंट मीडिया प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज एवं प्रशासन के बीच सकारात्मक संवाद से ही बेहतर व्यवस्था कायम की जा सकती है। उन्होंने आगे भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

इस अवसर पर संगठन के अन्य सदस्य एवं गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

पत्रकार सूरज सोनी 
दिल्ली क्राइम प्रेस ( प्रतापगढ़ )