INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

विश्व हिंदू परिषद द्वारा शहीद कारसेवकों को दी गई श्रद्धांजलि

विश्व हिंदू परिषद द्वारा शहीद कारसेवकों को दी गई श्रद्धांजलि

 

संवाददाता पंकज सिंह

 

मथुरा__विश्व हिंदू परिषद जिला मथुरा ग्रामीण द्वारा मंगलवार को ठाकुर मंगल सिंह सरस्वती शिशु मंदिर मांट में शहीद कार सेवकों को विनम्र श्रद्धांजलि दी 

वि. हि. प के जिलाध्यक्ष विनोद राघव ने बताया कि 27 फरवरी 2002 को विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित ‘पूर्णाहुति महायज्ञ’ से लौट रहे कारसेवकों के S-6 कोच में गोधरा रेलवे स्टेशन पर आग लगा दी गई थी जिसमें 59 कारसेवकों की मृत्यु हो गयी थी जिसमें 27 महिलाएं तथा 22 पुरुष व 10 बच्चे शामिल थे.

गुजरात फोरेन्सिक साइंस लेबोरेट्री के अनुसार आग लगने का कारण ज्वलनशील द्रव का कोच के अन्दर डाला जाना था आग लगना केवल दुर्घटना मात्र नहीं थी

रेलवे स्टेशन के पास सिग्नल फलिया एरिया के लोगों को अफवाह फैलाकर भड़काया गया पास की मस्जिद से लोगों को भड़काने वाले नारे लगाए गए बाद में लोगों को रेल रोकने के लिए कहा गया था

न्यायालय ने माना कि यह पहले से ही सुनियोजित षड्यंत्र था क्योंकि 5-6 मिनट के अन्दर मुस्लिम लोगों को हथियार सहित रेलवे स्टेशन तक लाना बिना पूर्व निर्धारित योजना के संभव नहीं है

मई 2004 में लालू प्रसाद द्वारा गोधरा काण्ड के लिए एक समिति गठित की गयी जिसने 2005 में अपनी अंतरिम रिपोर्ट सौंपी जिसमें गोधरा में ट्रेन के जलने को केवल एक दुर्घटना माना गया था 

एसआईटी ने 68 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की 2011 में 31 लोगों को दोषी पाया गया. 11 लोगों को मौत की सजा सुनाई गयी. यह लोग वह थे जिन्होंने गोधरा जेल जलाने का षड्यंत्र रचा और कोच में जाकर पेट्रोल छिड़का

इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष विनोद राघव , प्रखंड मंत्री लक्ष्मण ठाकुर, ठाकुर कुंदन सिंह ,बजरंग दल प्रखंड संयोजक हिन्दू आकाश चौधरी, उमेश कानूरिया, महेश चंद्र शर्मा, सुशील शर्मा, लक्षमण शर्मा, मनीष सिंह, हेमंत सिंह, महिपाल शर्मा, वर्षा कुशवाह, निशा कुमारी आदि लोग उपस्थित रहे।