INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

विधानसभा विश्वनाथगंज के लोकप्रिय विधायक जीत लाल पटेल का भाजपा अपना दल कार्यालय पर मनाया गया जन्मदिन

*प्रतापगढ़*

 

*पत्रकार सूरज सोनी*

*दिल्ली क्राइम प्रेस*

*प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश*

 

*विधानसभा विश्वनाथगंज के लोकप्रिय विधायक जीत लाल पटेल भाजपा अपना दल कार्यालय पर ,बड़े धूमधाम से मनाया गया*

 

*उनके निजी निवास कार्यालय पर समस्त क्षेत्र वासियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पत्रकार बंधुओ ने भी विधायक के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाएं*

 

*सरल स्वभाव के लोकप्रियता विश्वनाथगंज में रखने वाले विधायक जीत लाल पटेल ने केक काटकर पत्रकार बंधुओ के साथ मनाएं जन्मदिन*

 

*इसके साथ-साथ संसद संगम लाल गुप्ता के छोटे भाई दिनेश लाल गुप्ता भी कार्यालय पर आकर जन्मदिन की हार्दिक बधाई वह अपना दल के जिला अध्यक्ष भी रहे मौजूद*

 

*बड़े धूमधाम से मनाया गया विश्वनाथगंज विधायक जीत लाल पटेल का जन्मदिन क्षेत्र के संभ्रांत लोग भी पहुंचकर कार्यालय पर मिठाई खिलाएं विधायक जीत लाल पटेल को*

 

*साथ में मौजूद रहे स्पेशल टीम पत्रकार मीडिया*

*प्रेम वर्मा पत्रकार सूरज सोनी पत्रकार प्रभाकर राय पत्रकार अंबुज शर्मा, पत्रकार मो इश्तियाक पत्रकार विपिन वर्मा विजय पटेल* , 

 

*इसके साथ-साथ विश्वनाथगंज विधायक के प्रतिनिधि रोबिन पटेल ने पत्रकार बंधुओ को भी हार्दिक शुभकामनाएं*