INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

वन विभाग नर्सरी लाडवी इको सेंटर में कार्यक्रम आयोजित किया गया

*वन विभाग नर्सरी लाडवी इको सेंटर में कार्यक्रम आयोजित किया गया*प्रकृति के लिये मन मे भावना होना चाहिये*



 दिलीप वर्मा/मंडलेश्वर=प्रकृति को बचाने के लिये प्रकृति प्रेमी के मन मे प्रकृति के प्रति अच्छी भावना होना जरूरी है । तभी हम प्रकृति को बचा पाएंगे ।हमारी प्रकृति के प्रति ड्यूटी है कि हम उसका संरक्षण करें ।ये विचार खण्डवा डी एफ ओ देवांशु शेखर ने मण्डलेश्वर के प्रकृति प्रेमी सुशील तारे की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये । प्रकृति प्रेमी संस्था थैंक यू नेचर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि एस डी ओ फॉरेस्ट एम एस मौर्य , खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वप्निल श्रीवास्तव थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष कमल तारे ने की संचालन मीडिया प्रभारी दुर्गेश कुमार राजदीप ने की ।आभार प्रभारी अध्यक्ष मनीष कुशवाह ने माना ।



इस अवसर पर डी एफ ओ देवांशु शेखर व एस डी ओ मौर्य ने संस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्य एव चयनिय पुलिस कांस्टेबल विनय भालसे एवम रेस्क्यू मेम्बर्स पीयूष राठौड़ , अश्विन हम्मड ,हर्ष सोनी , अंकित भालसे , हितेश हम्मड, दीपक गारी , हर्षित पाटीदार , रोहित कुम्पावत , प्रतीक पाटीदार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । संस्था द्वारा डी एफ ओ देवांशु शेखर सर को चिड़िया घर भेंट किया गया । संस्था के कोषाध्यक्ष अजय वर्मा ने संस्था के रेस्क्यू मेम्बर व सामान्य सदस्यो के लिये बनाये नियम बताये । इस अवसर पर श्रीमती ज्योति तारे , श्रीमती शोभा तारे ,रूपेश शर्मा , चेतन तारे , नितिन पांडे सहित वन कर्मी व संस्था सदस्य उपस्थित रहे ।