वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने मृतकों के परिजनों से मिलकर प्रदान की सहायता राशि
-----------
दिनेश सोनगरा खंडवा / विगत कुछ दिन पहले महाराष्ट्र से मजदूरी कर लौट रहे खालवा ब्लाक के ग्राम सुंदरदेव के मजदूरों के पिकअप वाहन से ट्रक की टक्कर हो गई थी। हादसे में तीन बच्चे सहित सात लोगों की मृत्यु हो गई थी। सोमवार को वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह सुंदरदेव मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे। परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। वन मंत्री डॉ. शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने इस दुःख की घड़ी में आपकी सहायता के लिए मुझे भेजा है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से आप सभी के सुख दुख का भागी रहा हूं, हमारी सरकार आपकी मदद के लिए आपके साथ है। वन मंत्री डॉ. शाह द्वारा वर्तमान में संबल योजना में पंजीकृत परिवारों को 4-4 लाख की सहायता राशि और जिनका नाम संबल योजना में नहीं है उन्हें 2-2 लाख की सहायता राशि प्रदान की। भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो इस संदर्भ में वन मंत्री डॉ. शाह ने पिकअप वाहन से मजदूरों को लाने ले जाने पर पाबंदी लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान खालवा जनपद अध्यक्ष सोनता बाई रामप्रसाद कवड़े, जिला सदस्य हीराय बाई बूढ़ा, कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, एसडीएम हरसूद दलीप कुमार, सीईओ खालवा के.के. उईके मौजूद थे।