ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की हुई मासिक बैठक
रवीकरन सिंह/ अलीगढ़ /ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद इकाई अलीगढ़ की इगलास तहसील इकाई की बैठक को गोंडा इगलास मार्ग पर बने चौ,बहादुर सिंह तहसील अध्यक्ष के आवास कार्यलय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता देवेंद्र सिंह जिला महासचिव के द्वारा की गई व बैठक का संचालन योगेंद्र सिंह ठेनुआ के द्वारा किया गया। बैठक में तहसील इकाई को और गतिशील करने पर विशेष ध्यान दिया गया एवं समाचार संकलन के दौरान हो रही समस्याओं से जिला महासचिव को अवगत कराया गया। इस मौके पर बैठक में पहुंचे सभी सदस्यों ने विभिन्न बिन्दुओ पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए जिनमे प्रमुख रूप से संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु सभी को एकजुट होकर संगठित होकर कार्य करने के लिए सहमति व्यक्त की व इगलास तहसील इकाई में निष्क्रिय अथवा बाहर चल रहे सदस्यों को पुन: संगठन में वापिसी पर भी विचार किया गया।बैठक में पूर्व एजेंडा के तहत तहसील अध्यक्ष चौ,बहादुर सिंह ने कहा कि पत्रकार एसोसिएशन ही एक ऐसा संगठन है जो अपने पत्रकारों के उत्पीड़न के विरोध में अपनी आवाज उत्पीड़न करने वालों के कानों तक पहुंचाकर पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करता है। और कहा में अपने पत्रकार भाइयों के साथ हमेशा साथ रहूँगा तथा पत्रकार भाई भी पूर्ण रूप से पवित्रता से अपना कार्य करें। वे ऐसा कोई कार्य न करें जो अवैधानिक अथवा संगठन को शर्मिंदा करने वाला हो। इसके अलावा सभी पत्रकार बंधुओ को संगठन की सदस्यता का नवीनीकरण कराया गया।
बैठक के दौरान पहुंचे रामहरि सिंह ने बैठक के दौरान सभी पत्रकार बंधुओ को विभिन्न मुद्दों पर बिंदुवार विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की व कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ हैं जो दिन रात एक करके निष्पक्ष रूप से समाज के लिए कार्य करते है जिसके लिए सरकार को इनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।
इस मौके पर बैठक में तहसील अध्यक्ष चौ,बहादुर सिंह योगेंद्र सिंह ठेनुआ, सोनू शर्मा, कोषाध्यक्ष उमाशंकर शर्मा उपाध्यक्ष अनमोल शर्मा, प्रमोद कुमार राम मूर्ति गुप्ता मुकेश कुमार सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।