वेस्ट बंगाल मे हुगली जिला के आरामबाग मे आदिवासियों की सामाजिक संगठन भारत जकात मांझी परगना महल ने 12 घंटे कि पथ अबोरोध कि | वेस्ट बंगाल सरकार को एक सालो से 9 सूत्रीय मांगों के साथ प्रतिनियुक्ति जमा किया था | लेकिन सरकार इस डेपुटेशन मे राखी मांगे को पूरा ना कर ने पार | बुधबार आरामबाग के पल्लीश्री मे रोड को ब्लॉक कर के अबोरोध दिखाया | इस मिछिल और अबोरोध मे गोघाट मुलुक पारगना महल आयोजित किया इस मिछिल मे आरामबाग मुलुक पारगाना महल भी सामिल था | रोड अबोरोध सूबे से साम को 6 बजे तक चली | आरामबाग कि ई.सी. के अनुरोध पार इस अबोरोध को बांध किया |
वेस्ट बंगाल, हुगली, आरामबाग से बैद्यनाथ सरेन कि रिपोर्ट |