INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

पाबंदी के समय में बिकती हुई शराब कौन उठायेगा इस पर सवाल

पाबंदी के समय में बिकती हुई शराब कौन उठायेगा इस पर सवाल

जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा रोड स्थित शराब के ठेकों पर पाबंदी के समय में भी रोज लगातार बिकती है शराब इनको नहीं है किसी प्रशासन या आबकारी वालों का जरा सा भी डर या फिर यह चल रहे हैं किसी की मिली भगत से जो की सरकार ने आदेश दिया हुआ है कि सुबह 10:00 से रात्रि 10:00 तक का समय शराब बेचने के लिए दिया हुआ है क्या इस समय में इन ठेकेदारों की पूर्ति नहीं होती जो इनको 24 घंटे शराब बेचनी पड़ती है ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए पाए गए  सुचना मिली है कि इन्हें यदि सुबह 6:00 बजे शराब बेचने से मना किया गया तो यह लोग बोले हम तो ऐसे ही बेचेंगे आपसे जो होता हो कर लीजिए,इसी के साथ कुछ आमजन के साथ बदसलूकी व धमकी देने को तैयार हो गए ,शराब की दुकान के अंदर यह लोग रहते हैं और बाहर से दुकान का शटर बंद कर देते हैं , ऐसा लगता है की दुकान बंद है मगर बराबर में एक छोटी सी जगह को खुली रखते हैं उसी के द्वारा यह लोग 24 घंटे शराब बेचने का धंधा जोरों पर चला रहे हैं सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए,जनपद में एक नहीं अनेक शराब के ठेके चल रहे हैं इन पर लगाया जाए अंकुश

 रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी