INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

आखिर क्यों नहीं मिल रहा है पीड़ित को न्याय जान से मारने की दे रहा है दबंग धमकी

आखिर क्यों नहीं मिल रहा है पीड़ित को न्याय जान से मारने की दे रहा है दबंग धमकी

पीड़ित राम बहादुर पाल, जो नौवापुर ग्राम सभा, देल्हूपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं, न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। गफ्फार अली ने गाटा संख्या 259 की दो बिस्सा जमीन लिए थे जिसमें दो बिस्सा के अलावा और जबरन  कब्जा कर लिया जिसमें गेहूं की फसल भी बोई है और बैनामे की रकम भी नहीं दी। पूरा दिया इस अन्याय के खिलाफ राम बहादुर ने थाना, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और तहसील में, थाना दिवस में शिकायत की, लेकिन अब तक कोई निस्तारण और कार्रवाई नहीं हुई।

गफ्फार अली लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है, जिससे राम बहादुर और उनका परिवार भय के साये में जी रहा है। गरीब परिवार न्याय की उम्मीद में अधिकारियों के पास गुहार लगा रहा है, लेकिन उनकी फरियाद अनसुनी हो रही है।

आखिर कि आज से गरीब परिवार दर-डर की ठोकरे खा रहा है आखिर क्यों नहीं मिल रहा है न्याय

पत्रकार सूरज सोनी दिल्ली क्राइम प्रेस प्रतापगढ़