INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

महिलाओं ने धूमधाम से मनाया गणगौर उत्सव

महिलाओं ने धूमधाम से मनाया गणगौर उत्सव

विवेकानंद नगर स्थित संतोष कालोनी में आयोजित गणगौर उत्सव का आयोजन राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला अध्यक्ष बबली कंवर शक्तावत ने किया साथ ही गुनगुन बाईसा, अनुराधा बाईसा शेखावत करणी सेना टीम भीलवाड़ा का सहयोग रहा है ईश्वर गणगौर की पूजा की  गीत सगीत के साथ महिलाओं ने नृत्य किया और गणगौर उत्सव में भाग लेने वाली महिलाओं को बबली कंवर ने महाराणा प्रताप की तस्वीर भेट की मोना बाईसा,ज्ञान कंवर राणावत ,शोभा कंवर,हंस शक्तावत, निशा कवर,आशा कंवर, किरण कवर ,रवीना बेनीवाल ,सुरेखा दाधीच ,पदम कंवर ,उषा कवर,आशा कंवर, ललिता देवी, स्वीटी शर्मा,शीलू शर्मा,भंवर कंवर,मंजू गुर्जर एवं अन्य महिलाओं ने भाग लिया।

प्रकाश चंद्र भीलवाड़ा राजस्थान