INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

"दिल्ली क्राईम प्रेस" के साथ वर्क करते हुए विशेषकर युवा आसानी से कमा सकते हैं दौलत, पावर और प्रसिद्धि : निखिल सैनी

"दिल्ली क्राईम प्रेस" के साथ वर्क करते हुए विशेषकर युवा आसानी से कमा सकते हैं दौलत, पावर और प्रसिद्धि : निखिल सैनी

- वर्ष 2018 का वो यादगार दिन यानी 03 सितंबर हमेशा मेरे लिए "अविस्मरणीय दिन" रहेगा, क्योंकि उस दिन मेरी सदस्यता "दिल्ली क्राईम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा" नामक एक समाचार पत्र में एक कार्यकता के रूप में हुई। जिस समय मैं 10वीं कक्षा का छात्र था। वर्ष 2020 तक "दिल्ली क्राईम प्रेस" का हिस्सा बना रहा और प्रेस की कार्यप्रणाली को समझा। जिस प्रकार इंटर के बाद किसी भी युवा में परिश्रम कर सफलता पाने की इच्छा होती है उसी प्रकार मैने भी सोचा और लॉ में एडमिशन लिया साथ ही दिल्ली क्राईम के सहयोगी संस्थान दिल्ली जर्नलिज्म से पत्रकारिता कोर्स भी किया हालांकि एक बार फेल होने के बाद दूसरे प्रयास में उत्तीर्ण हो पाया। अब मैंने पूर्ण रूप से प्रेस और संगठन संबंधी सेवाएं विपणन प्रणाली के माध्यम से आम जन को देना प्रारंभ कर दिया और बेशुमार दौलत, पावर, प्रसिद्धि कमाई। अब वर्ष 2025 के दिन मंगलवार, 14 अक्टूबर को उन्नति उपलब्धियों की गिनती में "दिल्ली क्राईम प्रेस" के अहम सहयोग से मैने एक न्यू टी.वी.एस. ब्रांड की सपोर्ट 110 सी.सी. नकद शोरूम से निकलवाई। जिस पर दिल्ली क्राइम मैनेजमेंट और मेरी टीम द्वारा मुझे बधाई दी गई और मैंने हृदय से सभी का आभार व्यक्त किया। सारांश के रूप में कहा जा सकता है कि कोई भी भारत का नागरिक दिल्ली क्राईम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा का हिस्सा बनकर इस क्रांतिकारी भ्रष्टाचार विरोधी मीडिया ग्रुप को आगे बढ़ाने में सहयोग कर सकता है और विशेषकर शिक्षित युवा यदि कांसेप्ट समझकर प्रेस का हिस्सा बने तो बेरोजगारी के इस आलम में भी स्वरोजगार सभी को मिल सकता है। जय हिंद, जय दिल्ली क्राइम।

निखिल सैनी
रिपोर्टर एवं एडवाइजर