तलोद की प्रयमरी स्कुल मे विश्व चकली दिन मनाया गया
पीएमसी तलोद ग्राम प्राइमरी स्कूल में विश्व चकली दिवस मनाया गया, जिसमें स्कूल की पूर्व शिक्षिका दीपिकाबेन द्वारा बच्चों को चकली का माला, पानी की नांद और चॉकलेट उपहार में दी गई और बच्चों को गर्मी के मौसम में उनके घर के पास आने वाली चकली और अन्य पक्षियों के लिए पानी की नांद और कूड़े की व्यवस्था करने सहित अन्य जानकारी प्रदान की गई। Murder बच्चों को माला वितरित किया गया एवं कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के आचार्य वीसी झाला एवं स्टाफ द्वारा किया गया।
रिपोर्टर : जितुभा राठौड़ तलोद गुजरात