INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा,बस पलटने से तीन की मौत 22 गंभीर रूप से घायल

यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा,बस पलटने से तीन की मौत 22 गंभीर रूप से घायल

संवाददाता पंकज सिंह 

 

मथुरा__सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 88 के पास रविवार की देर रात्रि को दिल्ली से बिहार जा रही बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात 11:30 बजे सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे माइल स्टोन 88 पर उस समय चीख-पुकार मच गई जब दिल्ली के नरेला से बिहार के दरभंगा जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए 

 घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची इलाका पुलिस व यमुना एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में एंबुलेंस की सहायता से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है

वहीं घायलों की हालत को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है 

 चिकित्सक भूदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बस पलटने से तीन लोगों की मौत हुई है वहीं घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए आगरा रेफर कर दिया गया है अन्य का उपचार चल रहा है

 

एक्सप्रेस वे पर मची चीख पुकार

 

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में काम करने वाले मजदूर रात करीब 9:00 बजे आगरा की ओर जा रही शिव प्रकाश ट्रैवल्स बस में सवार हुए थे और हादसे के वक्त सभी लोग नींद में थे लेकिन बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई 

 

 

मौके पर पहुंचे आलाधिकारी

 

यमुना एक्सप्रेस वे पर बस पलटने की सूचना पर सुरीर पुलिस के अलावा डीएम पुलकित खरे ,एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसडीएम मांट इंद्र नंदन सिंह और सीओ रविकांत पाराशर सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बचाव एवं राहत कार्य शुरू कराया एसपी देहात त्रिगुन विशेन ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है

 

हादसे के बाद एक लेन पर लगा जाम

 

बस पलटने के बाद नोएडा से आगरा की तरफ एक लेन पूरी तरह जाम हो गई वहीं क्रेन मंगवा कर बस को किनारे कराया जिसे मथुरा टोल पर खड़ा कराया गया है मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी

 

तेज रफ्तार बना हादसे का कारण

 

बस पलटने के बाद सवारियों द्वारा बताया गया कि चालक शराब के नशे में था और बस को बहुत तेज चला रहा था जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई कई बार वाहनों की ओवर स्पीड हादसे का कारण बनती है