INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

यमुना एक्सप्रेस-वे पर 12 किलोमीटर तक शव को घसीटती रही कार

यमुना एक्सप्रेस-वे पर 12 किलोमीटर तक शव को घसीटती रही कार

सिर्फ चेहरा ही बचा-बाकी शरीर लोथड़ा बन गया 

संवाददाता पंकज सिंह मांट मथुरा__ मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के जावरा टोल पर शव कार के पिछले हिस्से में घिसटते हुए आ गया जब टोल पर कार रुकी तो चेहरा कार के पीछे निकाला हुआ टोल प्लाजा के कर्मचारियों को नजर पड़ गया तब मामला संज्ञान में आया सूचना पर मांट टोल प्लाजा पुलिस चौकी से पुलिस भी पहुंच गई तब जाकर शव को कार से निकाला गया।

 यमुना एक्सप्रेस-वे पर कंझावाला जैसी घटना देखने को मिली जहां करीब 12 किलोमीटर तक एक युवक के शव को कार घसीटती रही 

बता दें कि यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की तड़के करीब 3 बजे एक कार शव को 12 किलोमीटर तक घसीट कर ले आई और चालक को पता ही नहीं चल पाया जब कार मांट टोल पर आकर रुकी तो सुरक्षाकर्मी की नजर कार के नीचे गई तो कार में फंसे शव की पता चली तब तक मरने वाले का चेहरा ही बचा था बाकी शरीर लोथड़ा बन चुका था।

सुबह करीब तीन बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार सवार महिला पुरूष आगरा से दिल्ली के लिए लौट रहे थे तभी यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 106 पर कार के नीचे एक शव फंस गया इसकी जानकारी कार चालक को नहीं हुई वह कार को लेकर मांट टोल प्लाजा पर आ गया वहीं शव कार के पिछले हिस्से में घिसटते हुए आ गया जब टोल कटाने को कार टोल प्लाजा पर रुकी तो कार के पीछे निकला हुआ चेहरा टोल प्लाजा के सुरक्षा कर्मचारियों को नजर पड़ गया।

सूचना पर मांट टोल प्लाजा पुलिस चौकी से पुलिस भी पहुंच गई तब शव को कार से निकाला गया वहीं कार सवारों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 

वहीं पुलिस को घटनास्थल माइल स्टोन 106 पर मरने वाले के जूता मिले हैं इससे पुलिस यही अनुमान लगा रही है कि घटना माइल स्टोन 106 पर हुई है

खबर लिखे जाने तक मरने वाले युवक की पहचान नहीं हो सकी थी।