योगेश पाटिल MDRT (USA) क्लब के सदस्य बने
इंदौर रत्न भी बने राज्यपाल करेंगे सम्मानित
दिलीप वर्मा/मण्डलेश्वर (नि प्र ) जीवन बीमा निगम की सेटेलाईट शाखा मंडलेश्वर के अभिकर्ता योगेश पाटिल बीमा कंपनियों के प्रतिष्ठित अंतराष्ट्रीय क्लब " एम डी आर टी " से सदस्य बन गये है । अमरीका के इस क्लब का सदस्य होना गौरव की बात होती है । योगेश पाटिल ने यह उपलब्धि मात्र दो वर्ष के सेवाकाल में अर्जित की है । मेकेनिकल इंजीनियरिग की पढ़ाई के बाद मार्केटिंग में एम बी ए करने वाले योगेश पाटिल ने एल आई सी के लिये अभिकर्ता का काम शुरू किया । इस ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय योगेश पाटिल अपने विकास अधिकारी श्री मिनेष चौहान के श्रेष्ठ मार्गदर्शन को देते है। इसके अलावा उनका चयन इंदौर रत्न पुरस्कार के लिये भी हुआ है इन दोनों महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर भूपेन्द्र चौहान , विवेक भटोरे , तरुण कुमरावत , अक्षय कलोसिया ,उत्पल परमार, श्रीकांत जोशी सहित मित्रो ने हर्ष जताया है ।