भारत उद्योग रत्न से सम्मानित डॉ सुदीप्त बनर्जी की पुस्तक का हुआ विमोचन |
- लोगों के माइंड सेट बदलने के तरीके व उसके फायदे पर आधारित है पुस्तक
- राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं डॉ सुदीप्त बनर्जी
मोहित शुक्ला। लोगों के मानसिक विकास में आ रही बाधाओं को दूर करने व लोगों को जीवन का नया तरीका बताने के लिए भारतीय उद्योग रत्न से सुशोभित व गुजरात सरकार की संस्था सीईडी के सलाहकार डॉ सुदीप्त बनर्जी ने अपनी पुस्तक जीरो ऑवर (zero hour) का विमोचन किया।
दिल्ली के महिपालपुर स्थित डी मार्क्स होटल एंड रिसॉर्ट में डॉ सुदीप्त बनर्जी द्वारा लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर आईआईटी मुंबई से आईटी प्रोजेक्ट मैनेजर तनवीर सिंह, दिल्ली क्राइम प्रेस न्यूज पेपर के नेशनल एडवाइजर रहमत खान व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। पुस्तक विमोचन के दौरान डॉ सुदीप्त बनर्जी ने लोगों को पुस्तक के बारे में जानकारी दी, उन्होंने बताया कि आजकल लोग दो तरह के माइंड सेट रखते हैं जिसमें ग्रोथ और फिक्स माइंड सेट शामिल है, फिक्स माइंड सेट वाले लोग सोचते है कि जो चल रहा है चलने दो कोई भी बदलाव लाने से पहले वे खुद ही हार मान कर सोच लेते हैं कि वे इस चीज को नहीं कर पाएंगे। वहीं ग्रोथ माइंड सेट वाले लोग जीवन में मिलने वाले हर मौके का सदुपयोग करते हैं और आगे बढ़ते रहते हैं वे किसी भी चीज को नामुमकिन नहीं मानते। जीरो ऑवर (zero hour) पुस्तक में ग्रोथ माइंड सेट को अपनाने के बारे में बताया गया है। कुछ एथलीट्स और कंपनियों ने समय पर अपनी चीजों में बदलाव नहीं किया था इसलिए आज वे अपने प्रतियोगी से काफी पीछे हैं जैसे नोकिया। इसलिए हमें समयानुसार अपने माइंड सेट को बदलते रहना चाहिए, दुनिया में कोई भी चीज फिक्स नहीं है समय के अनुसार बदलना ही प्राकृति का नियम है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने डॉ सुदीप्त बनर्जी से प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में आने वाली परेशानियों को दूर करने के बारे में सवाल किए जिनका उन्हें सही व सटीक जवाब मिला।
बताते चलने जीरो ऑवर (zero hour) पुस्तक के लेखक डॉ सुदीप्त बनर्जी GESCO हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के वाइस चेयरमैन, ALLIGN कंसल्टेंसी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन सह एमडी और ED1B मेंटोरस प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर सीईओ भी है। इन्हें 2021 में भारतीय उद्योग रत्न से सम्मानित किया गया था, डॉ सुदीप्त बनर्जी (नीति आयोग) आईसी व गुजरात सरकार की संस्था सीईडी के साथ अन्य कई सरकारी सस्थाओं में सलाहकार के पद पर तैनात हैं।