आशीर्वाद अस्पताल के सहयोग से तलोदगाम प्राथमिक विद्यालय में बाल रोग निदान एवं उपचार शिविर आयोजित किया गया।
साबरकांठा तलोद कि आशीर्वाद अस्पताल के सहयोग से तलोद ग्राम प्राथमिक विद्यालय में बाल रोग निदान एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। डॉ। शिशु रोग विशेषज्ञ मयंक चौधरी ने सर्दी, खांसी, कफ व अन्य बीमारियों की निःशुल्क जांच व दवा उपलब्ध करायी। अभिभावकों से चर्चा कर बाल स्वास्थ्य देखभाल के संबंध में मार्गदर्शन सम्पन्न किया गया। उस समय विद्यालय के प्राचार्य श्री विक्रमसिंह झाला, जयेशभाई पटेल एवं विद्यालय स्टाफ ने आभार व्यक्त किया।
दिल्ली क्राइम रिपोर्टर
जीतूभा राठोड़ तालोद साबरकांठा