INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

एयर इंडिया पायलट सुसाइड

पायलट सुसाइड एयर इंडिया
मुंबई मे एयर इंडिया की एक महिला पायलट सृष्टि तुली ने अपने प्रेमी से परेशान होकर आत्महत्या कर लिया, प्रेमी आदित्य पंडित पर आत्महत्या कर लेने जैसे प्रयास उकसाने का आरोप लगा है, पुलिस ने आदित्य पंडित को अरेस्ट कर लिया है, आदित्य पंडित हमेशा सृष्टि तुली को नॉनवेज ना खाने के लिए उस पर अपना दबाओ बनाता था! सृष्टि तुली का पब्लिकली नॉनवेज खाना आदित्य पंडित को पसंद ना आना और सृष्टि तुली को दिमागी रूप से नीच दिखाया करता था! इन वजह से परेशान होकर सृष्टि तुली ने 25 नवम्बर को अपनी प्राण त्याग लिया!


अभिषेक कुमार
रिपोर्टर