ऑल चिकि के लेखक पंडित रघुनाथ मुर्मू की 119 वा जयंती दिवस डोबो ग्राम मे बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
झारखंड। जमशेदपुर में दिनांक 23 मई को पूर्वी सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र चांडिल प्रखंड अंतर्गत डोवो ग्राम मे ऑल चिकी लेखक पंडित रघुनाथ मुर्मू की 119वी जयंती दिवस वैशाख कुनामी के शुभ अवसर बड़ी धूम - धाम से मनाई गई। वराह दिशोम घाट परगना - सोमनाथ हसदा, कंदरवेरा माझी बाबा इंद्र टुडू और चिलगु के डा० चरण हसदा, बरडीह के माझी आयो सजनी बेसरा के एवं मुख्य अतिथि सुखराम हेंब्रम, प्रोफेसर लखाई हसदा और जीतराय हसदा नाइके आयो गौरी माझी, चिक्की दुलड़िया 'मणि सोरेन एवं इन सब मुख्य अतिथि गन अपना कीमती समय निकालकर इन सभी ने डोबो ग्राम में आकर ओल चिकी लेखक पंडित रघुनाथ मुर्मू को फूल माला से अर्पित किये और श्रद्धांजलि दी साथ ही ऑल ईतुन आसडा डोवो के मंच की शोभा बढ़ाया! डोवो कमेटी के अध्यक्ष लंबू किस्कू, उपाध्यछ राजू टुडू, सचिव राम टुडू, सहसचिव महेश टुडू, नाइके बाबा संजय टुडू, कालीचरण सोरेन, सुरेंद्र टुडू, कृष्ण मार्डी, राजू टुडू, सात संयोजक संजय किस्कू, सविता किस्कू आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर निखिल सैनी
समाचार सहयोगी महेश बिसरा