INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘ग्राम परिक्रमा यात्रा’ का ट्रैक्टर पूजन एवं हल पूजन के साथ हुआ शुभारम्भ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘ग्राम परिक्रमा यात्रा’ का ट्रैक्टर पूजन एवं हल पूजन के साथ हुआ शुभारम्भ।

 

  • ग्राम परिक्रमा यात्रा में गांव-गांव जाकर किसानों के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित कर किया संवाद
  •  सरकारी भर्तियों की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ बिना भेदभाव से पूरी की जा रही है। 
  • किसान, गरीब, महिला, युवा एवं वंचितों के लिए बनी योजनाओं को आमजन तक पंहुचाया जाएगा -- सीएम
  • किसान की खुशहाली से होगा भविष्य बेहतर-- योगी आदित्यनाथ
  • किसानों का गत वर्ष का गन्ने का 99.09 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है।
  • एक जनपद एक उत्पाद के अर्न्तगत मुजफ्फरनगर का गुड़ देश और दुनिया में अपनी मिठास घोल रहा है।
  • ग्राम फिरोजपुर बांगर में ग्राम परिक्रमा यात्रा के अन्तर्गत किसान चौपाल का आयोजन कर किसानों के साथ किया संवाद 

मुजफ्फरनगर 12.02.2024... माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद भ्रमण के दौरान शुकतीर्थ में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद एवं ग्राम परिक्रमा यात्रा का शुभारम्भ किया। देशभर में एक हजार स्थानों पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा ट्रैक्टर एवं हल पूजन के साथ किया गया।  

 कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा एशियन गेम्स में रजत एवं कांस्य पदक जीतकर युवा कल्याण अधिकारी बने गांव काकडा के पुनीत कुमार के पिता जितेन्द्र कुमार, जैविक एवं प्राकृतिक खेती करने वाले गांव अमीननगर के कृषक श्री संदीप कुमार, गांव दुर्गनपुर के कारगिल युद्ध में शहीद हुये ब्रजपाल सिंह के पिता श्री सिंहराज, गांव टिटौडा के सेवानिवृत्त सैनिक श्री राकेश फौजी एवं शुकतीर्थ गौशाला चलाने वाले श्री मनोहर लाल शर्मा को सम्मानित किया गया। 

 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज सनातन हिन्दु धर्म के पवित्र स्थल शुकतीर्थ से ग्राम परिक्रम यात्रा का शुभारम्भ हो रहा है। यह अवसर अत्यन्त अलौकिक, अदभुद, अविस्मरणीय है। प्रभु राम लला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से सम्पन्न हो चुका है। राम लला के दर्शनों हेतु लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पंहुच रहे है। एक तरफ राम लला का भव्य आगमन और दूसरी तरफ किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान दिया जा रहा है। उन्होने प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम0एस0स्वामीनाथन, प्रमुख राजनेता और सामाजिक क्रांति के अग्रदूत श्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं भारत सरकार का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि सभी विभूतियों को भारत रत्न देकर भारत ने आने वाली पीढी के लिए रत्नों की एक श्रृंखला को खडा किया है जिससे प्रेरणा लेकर आने वाली पीढी भविष्य का मार्गदर्शन प्राप्त करेगी। श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान में सुख और समृद्धि के साथ ही सुरक्षा का बेहतर माहौल मिला है। किसानों का गत वर्ष का गन्ना 99.09 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है। नये सत्र में प्रदेश की 119 चीनी मिलों में से 105 चीनी मिल 10 दिन से कम समय में गन्ना मूल्य भुगतान कर रही है। शेष चीनी मिलों को निर्देश दिए गये है कि अन्नदाता किसान की मेहतन का पैसा उसे समय पर देना सुनिश्चित किया जाए। वर्तमान सरकार जो कहती है वो करती है इसलिए हर क्षेत्र में परिवर्तन आया है। प्रदेश की पहली कैबीनेट बैठक में उत्तर प्रदेश के 86 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया। निजी नलकूप चलाने वाले कृषकों का विद्युत बिल माफ करते हुए विगत वर्ष के बजट में 1500 करोड़ एवं वर्तमान बजट में 2400 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गयी है। सरकारी ट्यूबवैल के लिए 1100 करोड़ रूपये की व्यवस्था की है। पी0एम0 कुसुम योजना के अन्तर्गत 50 हजार सोलर पम्प लगाने के लिए व्यवस्था की गयी है। सभी जनपदों में मोटे अनाज एवं प्राकृतिक खेती के लिए टैस्टिंग लैब के साथ-साथ उसके पैकेजिंग की व्यवस्था की जा रही है। 

 मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बेटियों ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीते है उन्हे डिप्टी एस.पी. के पद का नियुक्ति पत्र जारी किया जा चुका है। सुरक्षा के बेहतरीन माहौल में विभिन्न सरकारी भर्तियों की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ बिना भेदभाव से पूरी की जा रही है। वर्तमान के साथ ही भविष्य में आने वाली पीढी को सुखद और सुन्दर माहौल देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत रिवाल्विंग फण्ड के अरूणा, राजू, रीति, ममतेश, तारावती, सामुदायिक निवेश निधि के दीपा, परमिता, ममतेश, रेखा, राजकुमारी, लखपति दीदी एवं नारी वंदन सम्मान के रजनी, लक्ष्मी देवी, सीमा देवी, पूनम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के रवि कुमार, शाह आलम उपस्थित रहे।