INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

डीएम वा एसपी को राधा कृष्ण जी की तस्वीर देकर सम्मानित करते पत्रकार सूरज सोनी

डीएम वा एसपी को राधा कृष्ण जी की तस्वीर देकर सम्मानित करते पत्रकार सूरज सोनी 

आज प्रतापगढ़ जिले की मान्धाता कोतवाली में जन सुनवाई कक्ष का उद्घाटन हुआ। इस विशेष अवसर पर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम को सार्थक बनाने और जनता की समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से जन सुनवाई कक्ष का निर्माण किया गया है।

इस अवसर पर दिल्ली क्राइम प्रेस के पत्रकार सूरज सोनी ने अपनी विशेष भूमिका निभाते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को राधा-कृष्ण जी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। यह सम्मान उनकी निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के प्रति दिया गया। सूरज सोनी ने इस भेंट के माध्यम से सामाजिक सरोकार और सांस्कृतिक मूल्यों को प्रोत्साहन देने का प्रयास किया।

इस कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने जन सुनवाई कक्ष की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और इसे जनता के हित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उद्घाटन समारोह में स्थानीय नागरिकों और अधिकारियों की उपस्थिति ने इसे और भी खास बना दिया।

रिपोर्ट सूरज सोनी प्रतापगढ़