दिल्ली क्राइम प्रेस की मार्केटिंग योजना पर की गई चर्चा
*दिनेश शर्मा/ दिल्ली क्राइम प्रैस*
गुरूग्राम स्थित दिल्ली क्राइम के ब्रांच आफिस में 28 दिसंबर, बृहस्पतिवार के दिन, दिल्ली क्राइम में जिनोफिन के को-फांउडर रहमत खान की अध्यक्षता में, दोपहर 2.00 बजे, पहली मीटिंग का आयोजन किया गया।
मीटिंग में तहसील हेड व स्टेट एडवाइजर अशोक कुमार, सह-कार्यकारी संपादक दिनेश शर्मा, मीडिया एसोसिएट काजल शर्मा तथा महेंद्र कुमार ने भाग लिया। रहमत खान ने उपस्थित लीडर्स को दिल्ली क्राइम के विभिन्न मंचों के अलावा जिनोफिन के विषय में विस्तृत जानकारी देने के साथ, लीडर्स द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों का उचित समाधान किया। मीटिंग के दौरान, लीडर्स द्वारा पूछे गये प्रश्न, लीडर्स के न केवल उत्साह को प्रदर्शित कर रहे थे बल्कि दिल्ली क्राइम प्रैस के माध्यम से मिलने वाले पैसा, पाॅवर, पहचान के अलावा अपने सपने सच करने के उनके संकल्प को भी दर्शा रहे थे।