INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

दिल्ली क्राइम प्रैस के लीडर की वैवाहिक वर्षगांठ

दिल्ली क्राइम प्रैस के लीडर की वैवाहिक वर्षगांठ

 

*अशोक कुमार/गुरूग्राम*

 

8 फरवरी को सायं 8.30 बजे रजोकरी (दिल्ली) की गली नं 4 में दिल्ली क्राइम प्रैस के पुराने लीडर नीरज कुमार व उनकी धर्मपत्नी मोहिनी ने अपने विवाह की तीसरी वर्षगांठ मनाई।

इस सुअवसर पर नीरज कुमार ने अपने परिजनों के अलावा अपने सीनियर राजकुमार मिश्रा को भी आमंत्रित किया। मुख्य अतिथि के रूप में गुरूग्राम के तहसील हेड व नेशनल मीडिया एसोसिएट अशोक कुमार को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।

अशोक कुमार जी और उनके लडके लक्ष्य क्वात्रा जी ने विवाहित जोड़े को अपनी ओर से उपहार व आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं, साथ ही उपस्थित सभी लोगों को दिल्ली क्राइम प्रैस के विषय में विस्तारपूर्वक बताया तथा जिनोफिन के सभी प्लानस् के विषय में भी समझाया कि जिनोफिन के द्वारा कम समय में अधिक पैसा कैसे और कितनी आसानी से कमाया जा सकता है।

रात्रि लगभग 10 बजे सामूहिक भोजन ग्रहण करने के उपरांत इस समारोह का समापन हो गया।