INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

मुजफ्फरनगर : लोहार की दुकान में चल रहा था अवैध शस्त्र बनाने का धंधा, 3 शस्त्र तस्कर पकड़े ।

मुजफ्फरनगर : लोहार की दुकान में चल रहा था अवैध शस्त्र बनाने का धंधा, 3 शस्त्र तस्कर पकड़े ।

 

निखिल सैनी, रिपोर्टर। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र मीरापुर पुलिस ने दिनांक 13 दिसंबर, दिन मंगलवार को ग्राम सिकन्दर पुर स्थित आरोपी साउद की दुकान से अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए तीन शस्त्र तस्करो को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से बने हुए और बनाए जा रहे अवैध शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण भी भारी मात्रा में बरामद किए गए है। आरोपी साउद अपनी ग्राम सिकन्दर स्थित लोहे की दुकान में लुहार का कार्य करता था। आरोपी ने ज्यादा पैसे कमाने के लिए इसी दुकान की आड़ में अवैध रूप से शस्त्र निर्माण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी और उसके बाद इन अवैध हथियारों को आसपास में बेचने लगा और अवैध रूप से लाभ अर्जित करने लगा।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी साउद पुत्र मौहम्मद उमर के साथ साथ आरोपी के साथी मनव्वर पुत्र इस्लाम, इकराम पुत्र मौ० इस्लाम को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से तमंचा और कारतूस के साथ साथ अवैध तमंचा बनाने के उपकरण जैसे ग्रेन्डर मशीन, ग्रेन्डर ब्लेड, छेनी छोटी-बडी, सुर्बा छोटी बडी, नाल छोटी - बडी, हथौडा छोटे व बडे, पल्टा भट्टी वाला, प्लास, कैंची स्प्रिम काटने की, लोहा काटने की आरी, लोहा काटने की आरी के ब्लेड, रेती छोटी बडी, सन्डासी, लोहे की राड, बिजली का भट्टी पंखा, पेंच कस, स्प्रिंग छोटी बडी, तमंचे के ट्रेगर -05, तमंचे के हैमर, तमंचे की फायरिंग पिन, तमंचे की फायरिंग पिन कवर, तमंचे की बॉडी पत्ती, तमंचे की रिपिट छोटी बडी, लोहे का एन्गल T.TEARS, सिंकजा लकड़ी के तखते में लगा हुआ, तमचे में रिपिट लगाने हेतु बोल्ट छोटे-बडे, चाबी बोल्ट खोलने व लगाने वाली आदि सामान को भी बरामद कर लिया है। आरोपियों की गिरफ़्तारी का यह सराहनीय कार्य थाना मीरापुर से एस.आई. इन्द्रजीत सिंह, राजीव शर्मा हेड कांस्टेबल कालूराम, कांस्टेबल जितेन्द्र सिहं व वेदप्रकाश सिंह द्वारा किया गया।