INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

पूनम शर्मा को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानित

पूनम शर्मा को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानित

  • बहुत कम समय में कई उपलाधियां हासिल कर चुकी हैं पूनम
  • मुकेश गुप्ता ने अपनी साइड से स्पेशल गिफ्ट देकर किया उत्साह वर्धन

मोहित शुक्ला। दिल्ली क्राइम प्रेस के मुख्यालय में लीडर पूनम शर्मा को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। पूनम ने xenofin में आईडी लगाकर दिल्ली क्राइम प्रेस में मीडिया एसोसिएट का कार्ड प्राप्त किया है। वह दिल्ली क्राइम प्रेस में भी काफी अच्छा काम कर रही है

उनके काम को देखते हुए दिल्ली क्राइम प्रेस के डायरेक्टर अनिल सेठी और xenofin के डायरेक्टर रहमत खान ने उन्हें ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। वहीं उनके सीनियर लीडर और दिल्ली क्राइम प्रेस के ऑपरेशन हेड मुकेश गुप्ता ने उन्हें अपनी तरफ से स्पेशल गिफ्ट भी प्रदान किया। पूनम ने जानकारी देते हुए बताया कि xenofin का सिस्टम उन्हें काफी पसंद आया है यही कारण है कि वो लगातार उसके लिए काम कर रही हैं। वही रहमत खान ने कहा कि xenofin एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर सभी वर्ग के लोगों के लिए प्लान है लोग अपनी पसंद के अनुसार करीब 3 हजार से लेकर 16 हज़ार के आस पास तक के प्लान ले सकते हैं, सभी प्लांस में अलग अलग बेनिफिट्स दिए जाते हैं। Xenofin में ऐसा सिस्टम बनाया गया है जिसमें कम काम करने पर भी ज्यादा लाभ मिलता है इसलिए सभी लीडर्स इसे पसंद कर रहे हैं।