INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

रोहतक में दो Xenofin सेमिनारों का सफल आयोजन

रोहतक में दो Xenofin सेमिनारों का सफल आयोजन

 

*दिनेश शर्मा /दिल्ली क्राइम प्रैस*

27 फरवरी, मंगलवार को दिल्ली क्राइम प्रैस की Xenofin टीम द्वारा रोहतक (हरियाणा) के साँवरिया होटल तथा A1 होटल में, एक दिन में दो सफल सेमिनारों का आयोजन किया गया। इस आयोजन की सफलता हेतु दिल्ली क्राइम प्रैस की ओर से दिल्ली क्राइम प्रैस के मुख्य स्तंभ व ग्रेट लीडर राजकुमार कश्यप, सह-कार्यकारी संपादक दिनेश शर्मा, नेशनल मीडिया एसोसिएट व गुरूग्राम के तहसील हेड अशोक कुमार तथा डिस्ट्रिक्ट एडवायजर व मीडिया एसोसिएट काजल शर्मा, गये थे।

 

साँवरिया होटल में आयोजन को आयोजित करने वाले संजू सिंह राठोर थे, जिन्होंने अनायास ही काजल शर्मा की फेसबुक पर जिनोफिन से संबंधित पोस्ट को देखा व प्रभावित हुए थे। काजल शर्मा से फोन पर बात करके उन्होंने जिनोफिन के विषय में जानकारी एकत्रित की और सीधे "मीडिया एसोसिएट" के complemetry कार्ड की मांग की तथा उसके लिए ₹3497 की पेमेंट भी भेज दी। कार्ड बन जाने की सूचना पाते ही संजू सिंह ने अपने क्षेत्र के, अपनी जान-पहचान के लोगों के बीच, कार्ड की मात्र फोटो से, जिनोफिन का प्रचार किया तथा उनके द्वारा उत्साह दिखाने पर, इस सेमिनार का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम की बागडोर ग्रेट लीडर राजकुमार कश्यप ने संभाली तथा उपस्थित समुदाय को दिल्ली जर्नलिज्म व इन्वेस्टिगेशन रिसर्च इंस्टीच्यूट व दिल्ली क्राइम प्रैस के विषय में बताते हुए, दिल्ली क्राइम प्रैस की नीतियों व मूल उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी, जिसे सभी लोगों द्वारा उत्साहपूर्वक सराहा गया। इसके साथ ही जिनोफिन के माध्यम से मिलने वाले complemetry cards तथा अतिरिक्त आमदनी के विषय में भी बताया।

मीडिया एसोसिएट काजल शर्मा ने महिलाओं के लिए दिल्ली क्राइम प्रैस के कार्ड के कारण मिलने वाली सुरक्षा तथा स्व आत्मविश्वास की बढ़ोतरी में सहायक बता कर, अपनी व अपनी बेटी खुश्बू शर्मा के लिए एक सुरक्षा कवच के समान बताया।

सह-कार्यकारी संपादक दिनेश शर्मा ने अपना उदाहरण देते हुए दिल्ली क्राइम प्रैस द्वारा अपने सभी पाठकों/सदस्यों को उनकी योग्यता अनुसार उनको उचित स्थान देने के विषय में बताया तथा दिल्ली जर्नलिज्म व इन्वेस्टिगेशन रिसर्च इंस्टीच्यूट के माध्यम से पत्रकारिता का कोर्स करने व पत्रकार बनकर देश व समाज की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही दिनेश शर्मा ने दिल्ली क्राइम प्रैस द्वारा अपने प्रत्येक पाठक/सदस्य को आजीवन सामाजिक/कानूनी परामर्श निःशुल्क देने के विषय में भी बताया।

नेशनल मीडिया एसोसिएट अशोक कुमार ने अपने विषय में संक्षिप्त परिचय के बाद, जिनोफिन के माध्यम से, अलग अलग एड पैकेज के कारण मिलने वाली अतिरिक्त कमाई के विषय में संक्षिप्त जानकारी देने के साथ, "मीडिया एसोसिएट" कार्ड पर प्रैस लिखा होने के कारण मिलने वाले अतिरिक्त सम्मान मिलने के विषय में भी बताया।

मीटिंग के पश्चात्, सभी उपस्थित लोगों के समक्ष, दिल्ली क्राइम प्रैस टीम द्वारा संजू सिंह को उनका "मीडिया एसोसिएट" कार्ड व किट, गोल्ड कैप्सूल की शीशी, बैनर तथा एक हाथ घड़ी देकर सम्मानित किया गया तो तरुण कुमार को Combo Pack ₹2299 के तहत प्रिंट मीडिया व NGO सोशल वर्कर का कार्ड व किट तथा ग्रीन टी की शीशी, देकर सम्मानित किया गया।  

इस सेमिनार में साँवरिया होटल के मालिक संजू सिंह राठोर के अलावा सुनील, राम चंद्र, तरुण, रवि, जयदेव, मलकीत, मोनू, अजय, गुरप्रीत, बलराज, धीरज, गुरु चरण सिंह, सुमित सोनी, सरदार इंद्रजीत सिंह और धीरज मिस्त्री ने भाग लिया।

सभा के अंत में सभी का एक ग्रुप फोटो होने के साथ इस सेमिनार का समापन कर दिया गया।

साँवरिया होटल से लौटते समय नये बस स्टैंड के पीछे स्थित A1 होटल, आजाद गढ़ रोहतक, के मालिक जींद के सोनू लुहान से भी मुलाकात की तथा उनके होटल पर उनको दिल्ली क्राइम प्रैस व जिनोफिन के विषय में जानकारी दी गई तथा उनका "मीडिया एसोसिएट" का कार्ड व किट, जिनोफिन की गोल्ड कैप्सूल की शीशी तथा ग्रेट लीडर अशोक कुमार की ओर से एक हाथ घड़ी व बैनर, सम्मान सहित भेंट किया गया।