INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में  बीमा पॉलिसी कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हुआ।

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में  बीमा पॉलिसी कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हुआ।
आज सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने कंपनी के चेयरमैन के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में शुरू हुई बीमा योजना का शुभारंभ किया हैं । कार्यक्रम की  संयुक्त अध्यक्षता निदेशक अमित महर्षि, एवं उपनिदेशक हिमांशु अग्रवाल ने किया। उक्त अवसर पर वीपी तकनीकी चिराग एवं प्लांट एचआर हेड दिनेश मिश्रा की उपस्थित रही।कार्यक्रम का संचालन हेड एचआर, प्रशासन,विधि एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने किया और बताया की आज एसआईएल कंपनी पूरे प्रदेश में अपना एक अलग पहचान स्थापित कर चुकी है। क्युकी सुपीरियर के उत्पाद ग्राहकों के भरोसे का प्रतिक बनते जा रहे है। मनीष अग्रवाल पूर्व में यूपीडीए के उपध्यक्ष भी रहे है और सदैव जनहित के कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है। कोविड का समय हो या आर्थिक मंदी का इन्होंने सदैव जनहित के साथ खड़े रहे। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की एसआईएल इंडस्ट्रीज अपने कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ साथ ठेकेदारों का भी ध्यान रखती है। पिछले वर्ष रुहेलखंड में मक्के की खेती हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया गया था जो को लगातार चल रहा है इसके साथ ही इस वर्ष बड़े स्तर पर मक्के की खेती को कराने का कार्य भी किया जा रहा है। भारतीय पोस्टल विभाग से ब्रांच हेड हरीश कुमार गंगवार ने कहा की रुहेलखंड में पहली कंपनी है जो इतने बड़े स्तर पर कर्मचारियों को बीमा दे रही है।इसके साथ ही उन्होंने कंपनी के चेयरमैन, और प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और कहा की जहा आज लोग सरकारी संस्थानों से दूर हो रहे वही एसआईएल ने  सरकारी संस्थानों को मजबूत करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता दिखा रही है। कार्यक्रम में एसआईएल कम्पनी के समस्त विभागाध्यक्ष,एवं  इंडियन पोस्टल विभाग के ब्रांच हेड हरीश कुमार जी एवं उनकी टीम उपस्थित रही।
डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने उपस्थित सभी के प्रति आभार 
जताया किया।