INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

महिला के जेवरात चोरी कर चोर हुए फरार

अशोक विहार फेज 2 में आज कल चोरी की वारदात बड़ती जा रही हैं। आज एक लेडी जो की रूप नगर में रहती है उसका गोल्ड का बैंग्ल चोरी कर लिया उसके ही हाथ से इतनी सफ़ाई से की उसे पता भी ना चला जब वह अपने घर पहुँची तब उसे पता चला कि उसके हाथ से बैंग्ल ग़ायब है यह घटना बैटरी रिक्शा में हुई जब वह अपने घर जाने के लिए निकली थी महिला के मुताबिक़ 4 महिलाये पीछे और एक लड़का आगे बैठा हुआ था पर रिक्शा चालक के बोलने पर आगे के टायर में हवा कम है वह लड़का पीछे बैठा फिर पीछे 5 सवारी बेठ चुकी थी तब इस घटना को अंजाम दिया गया।यह वारदात बाइक पे होती है बैटरी रिक्शा पे होती है चोरों के होसले इतने बुलन्द होते जा रहे हैं लेकिन नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के अशोक विहार थाने के पुलिस प्राशासन को कोई फ़रक नहीं पड़ता एक या दो दिन तक गश्त लगाई जाती है उसके बाद सब नार्मल हो जाता है कई बार कॉम्प्लेंट भी जाती है मगर कोई एक्शन नहीं दिखाई देता है।